SatyendraMishra
Part of Article - SatyendraMishra
सतेंद्र मिश्रा जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता हैं. राजनीति में
उनका अनुभव वर्षों पुराना रहा है. मुद्दा आधारित राजनीति इनकी पहचान रही है.
जेडीयू में सक्रिय रुप से इन की भागीदारी ने इनको एक अलग ही पहचान दी है. जनता दल
यूनाइटेड में रहते हुए उन्होंने कई पदों पर रहते हुए बेहद उम्दा कार्य किया है.
नीतीश कुमार के शराबबंदी जैसे फैसले पर इनका कहना है कि भले ही
बिहार जैसे राज्य में शराब बंदी लागू करने से राजस्व घाटा हो रहा हो, मगर इसी से
पता चलता है कि हम समाज हित और लोगों के लिए काम करते हैं. चाहे इससे राजस्व का
कितना भी नुकसान क्यों ना हो. उनका मानना रहा है कि शराबबंदी जैसे फैसले लोगों के
लिए बहुत ही उम्दा है. खास करके उन महिलाओं के लिए जिनका घर शराब के कारण बर्बाद
हो चुका है. नशा लोगों को सिर्फ बर्बाद करती है और कुछ नहीं.
इसके साथ ही ईवीएम और बैलेट बॉक्स को लेकर चल रहे विवाद पर भी सतेंद्र
मिश्रा अपना स्पष्ट मत रखते हैं. वह कहते हैं कि वह और उनकी पार्टी ईवीएम के विरोध
में नहीं हैं बल्कि हम उस मशीन के विरोध में है जो कि पूरी दक्षता से अपना काम ना
कर सके. उनका मानना है कि ईवीएम को लेकर उन्हें क...